अयोध्या: यश विद्या मंदिर में 29वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

अयोध्या: यश विद्या मंदिर में 29वां वार्षिक उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल धवन से हुआ, जिसे विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर चयनित एथलीट साक्षी और खो-खो टीम (बालक एवं बालिका वर्ग) ने अपने गंतव्य तक पहुंचाकर आयोजन को गरिमा प्रदान की.

Advertisement

विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि डॉ. पूनम जोशी (विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग, साकेत महाविद्यालय, अयोध्या) और विशिष्ट अतिथि श्री प्रशांत कमल (ग्राम प्रधान, पूरा बाजार एवं विद्यालय के पूर्व छात्र) का बच्चों और शिक्षकों ने आत्मीय स्वागत किया.

स्वागत गीत “गूंज उठी मन की वीणा” की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की उपलब्धियों को साझा किया.

मनमोहक प्रस्तुतियां बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने अपनी उत्साहपूर्ण दौड़ और प्रतियोगिताओं से दर्शकों का मन मोह लिया. योगा और एरोबिक्स की प्रस्तुतियों ने स्वास्थ्य और शारीरिक संतुलन का महत्व प्रदर्शित किया. वहीं, स्काउट पिरामिड ने अनुशासन और टीम वर्क की प्रेरणा दी.

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉ. पूनम जोशी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को बढ़ावा देते हैं.” विशिष्ट अतिथि श्री प्रशांत कमल ने विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया और भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।.

Advertisements