अयोध्या: 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन, साल के अंत तक पूरा होगा भव्य राम मंदिर — चंपत राय

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दावा किया है कि पिछले 18 महीनों में लगभग छह करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं.उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

चंपत राय मंगलवार को मणिराम दास छावनी में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे थे.यहां कथा श्रोताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने मंदिर आंदोलन से लेकर निर्माण तक के सफर को विस्तार से बताया.उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं.

 

मंदिर की वास्तुकला और तकनीक पर जानकारी देते हुए चंपत राय ने बताया कि श्रीराम मंदिर पूरी तरह पत्थरों की चट्टानों पर आधारित है, जिसमें एक प्रतिशत भी लोहे का प्रयोग नहीं हुआ है.नींव में ग्रेनाइट के विशेष पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है, जो नमी को सोखते हैं ताकि मंदिर हजारों वर्षों तक सुरक्षित रहे। मंदिर के दरवाजे टिकाऊ और चमकदार बनाए रखने के लिए सागौन की लकड़ी लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि रामलला की मूर्ति चयन के लिए देश के शीर्ष मूर्तिकारों से विचार-विमर्श हुआ था.तीन मूर्तियां बनीं, जिनमें से एक को चुना गया, जो आज मंदिर के भूतल पर स्थापित है.प्रथम तल पर राम दरबार की भी स्थापना की जा चुकी है। परकोटा में छह छोटे मंदिर और सप्त मंडपम में सात मंदिर बनाए गए हैं.

चंपत राय ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर भविष्य में सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का केंद्र बनेगा. इस समय श्रद्धालु एक घंटे के भीतर सुविधापूर्वक रामलला के दर्शन कर पा रहे हैं.कथा महोत्सव में उत्तम स्वामी ने भी अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर किया.

Advertisements