अयोध्या: योग प्रतियोगिता में 63 प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन, विजेताओं को राज्य स्तरीय मुकाबले का मिलेगा मौका

अयोध्या: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज में योगासन स्पोर्ट्स एलाइंस असोसिएशन (YSAA) द्वारा प्रथम अयोध्या जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों से आए कुल 63 प्रतिभागियों ने अलग-अलग आयु वर्ग में अपनी योग प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी की देखरेख में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया, जिसके बाद विजेताओं की घोषणा की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी. नियोगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कुलपति कर्नल बिजेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए 22-23 अगस्त को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं.

विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे

  • 8-10 वर्ष पुरुष वर्ग: प्रथम – आरयेन्द्र, द्वितीय – जिज्ञांश सिंह, तृतीय – गार्विक सिंह एवं अली
  • 8-10 वर्ष महिला वर्ग: प्रथम – अन्वी पाठक, द्वितीय – अश्विका सिंह एवं रजनी, तृतीय – प्रांजल यादव
  • 10-12 वर्ष पुरुष वर्ग: प्रथम – आनंद कुमार वर्मा, द्वितीय – कुशाग्र मिश्रा, तृतीय – नबील अहमद
  • 10-12 वर्ष महिला वर्ग: प्रथम – संस्कृति गोस्वामी, द्वितीय – आर्यमां चौधरी, तृतीय – आकृति वर्मा
  • 12-14 वर्ष पुरुष वर्ग: प्रथम – पूर्णेश सिंह, द्वितीय – उत्तम भारती, तृतीय – अंशुमान पांडे एवं नरेंद्र
  • 12-14 वर्ष महिला वर्ग: प्रथम – आराध्या पांडे, द्वितीय – दिविषा, तृतीय – अनुप्रिया
  • 14-16 वर्ष महिला वर्ग: प्रथम – आदिति सिंह, द्वितीय – उम्मे हबीबा, तृतीय – कृति वर्मा
  • 16-18 वर्ष महिला वर्ग: प्रथम – दीपांशी वर्मा
  • 18-21 वर्ष पुरुष वर्ग: प्रथम – सुशांत पांडे, द्वितीय – शुभम पाल एवं संतोष कुमार, तृतीय – हर्ष यादव प्रतियोगिता का सफल संचालन डॉ. दिवाकर सिंह (अध्यक्ष, YSAA, अयोध्या एवं संयुक्त सचिव, YSAA, उत्तर प्रदेश), डॉ. रितु मेहता (उपाध्यक्ष), डॉ. देव नारायण (सचिव) एवं अभिषेक सिंह (खजांची) ने किया.

कार्यक्रम में अध्यापकों और छात्रों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और योग को जीवन में अपनाने का संदेश दिया.

Advertisements