अयोध्या: राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर सपा सांसद के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन

अयोध्या: राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रदर्शन किया, कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर सांसद का पुतला जलाया और नारेबाजी की. इस प्रदर्शन का नेतृत्व महानगर मंत्री मानवेन्द्र प्रताप ने किया.

Advertisement

एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि राणा सांगा ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया था, उन्होंने कहा कि सपा सांसद की टिप्पणी निंदनीय है और पार्टी द्वारा उनका समर्थन किया जाना यह दर्शाता है कि, समाजवादी पार्टी देश के महापुरुषों के प्रति सम्मान नहीं रखती.

महानगर मंत्री मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राणा सांगा केवल राजपूत समाज के नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के आदर्श हैं और उनका अपमान पूरे देश का अपमान है. विभाग संयोजक शशांक सिंह विद्यार्थी ने समाजवादी पार्टी से सांसद पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की.

साकेत महाविद्यालय की इकाई मंत्री नीलम गोस्वामी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव महापुरुषों के सम्मान में आवाज उठाती आई है और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को देश के सामने लाने का काम किया है, उन्होंने कहा कि परिषद राणा सांगा के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रदर्शन में प्रांतीय नेता शिवम मिश्रा, अंशुमान सिंह राणा, आशुतोष, दुर्गेश तिवारी, आदर्श चतुर्वेदी, उत्कर्ष पांडे, किशन सिंह, आदित्य सिंह, नेहा वर्मा, श्रेया शुक्ला, कामिनी चौरसिया, राघवेन्द्र तिवारी, दिवाकर चौरसिया, अनुराग शुक्ला, रवींद्र वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Advertisements