अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में नववर्ष 2025 का स्वागत भक्ति और श्रद्धा के अनुपम संगम के साथ हुआ. नववर्ष के पहले दिन प्रभु रामलला के दर्शन के लिए 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे, जिसमें से करीब 2.12 लाख भक्तों ने रामलला का दर्शन किया. हनुमानगढ़ी, कनक भवन और अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
भक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा
प्रभु रामलला के दरबार के कपाट सुबह 6:30 बजे ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. भक्तों का हुजूम सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर परिसर और अयोध्या की सड़कों पर उमड़ता रहा. ठंड और शीतलहर के बावजूद श्रद्धालु दो से तीन किलोमीटर लंबी कतारों में खड़े होकर दर्शन की प्रतीक्षा करते दिखे. सरयू नदी में स्नान के बाद भक्त प्राचीन मंदिरों में दर्शन कर आशीर्वाद लेते नजर आए.
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए. वाहनों को शहर के भीतर लाने की अनुमति नहीं थी, और हाईवे के पास पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई. वहां से श्रद्धालु पैदल ही सरयू घाट और मंदिरों तक पहुंचे.
सुरक्षा के लिए एटीएस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई. एसपी सिक्योरिटी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि आकस्मिक स्थितियों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रिजर्व में रखा गया था.
नववर्ष पर भक्ति का नया कीर्तिमान
पिछले साल की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया.
अयोध्या के इस भव्य आयोजन ने न केवल भक्तों के लिए एक दिव्य अनुभव बनाया, बल्कि यह प्रभु राम की नगरी की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को भी पुनः स्थापित किया.