अयोध्या: बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर तेज धमाके जैसी आवाज़ से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों को लगा विस्फोट हुआ है, लेकिन जांच में सच्चाई कुछ और निकली. दरअसल, यह हादसा एक जर्जर मकान की छत गिरने से हुआ था.
घटना दोपहर करीब 1:55 बजे तेंदुआ माफी वार्ड नंबर 11 में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से मलबा हटाकर तीन लोगों को रेस्क्यू किया. इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
मृतक की पहचान श्रवण (सब्जी विक्रेता, निवासी शेरपुर पारा) के रूप में हुई है. वह अपने निजी काम से विवेकानंद पांडे के घर आए थे. घायल विजय यादव और विवेकानंद पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फायर ब्रिगेड अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मकान बहुत पुराना और कमजोर था, जिसके चलते छत भरभरा कर गिर गई. बीकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे ने बताया कि यह केवल छत गिरने की घटना थी, न कि कोई ब्लास्ट. प्रशासन और अधिकारी लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.