Uttar Pradesh: अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर में गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव खजुरहट-मिल्कीपुर मार्ग के किनारे झाड़ियों में प्लास्टिक की बोरी में मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
सूचना मिलने पर इनायत नगर थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे और सीओ मिल्कीपुर श्रेयस त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और सबूत जुटाए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 18 वर्ष के आसपास है. अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि, हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया.
फॉरेंसिक टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान का प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और युवती की पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना साझा की गई है.