अयोध्या: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और नेपाल की राजकुमारी ने किए श्री रामलला के दर्शन…

Uttar Pradesh: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम के विराजमान होने के बाद दुनियाभर से श्रद्धालु उनकी नगरी में दर्शन के लिए आ रहे हैं, इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अयोध्या पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उनके साथ नेपाल की राजकुमारी भी मौजूद रहीं.

Advertisement

सोनाली बेंद्रे ने अपनी अयोध्या यात्रा की शुरुआत सरयू तट पर आयोजित आरती में भाग लेकर की। इसके बाद उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन किए और श्रद्धालुओं के साथ “जय श्री राम” के नारे भी लगाए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोनाली बेंद्रे ने रामलला का दर्शन किया और पूजन किया, इसके बाद उन्होंने कनक भवन और राम मंदिर में भी दर्शन किए. दर्शन के बाद सोनाली बेंद्रे ने अयोध्या में हुए विकास कार्यों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “प्रभु राम ने बुलाया, इसलिए यहां आना हुआ. सरयू आरती बहुत सुंदर लगी और बदलती अयोध्या देखकर दिल खुश हो गया.”

सोनाली ने प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि, अगले साल तक जब सभी रास्ते बन जाएंगे, तो यह अनुभव और भी खास होगा. सोनाली बेंद्रे की यह यात्रा श्रीराम के प्रति श्रद्धा और बदलती अयोध्या के प्रति उत्साह को दर्शाती है, उनके साथ नेपाल की राजकुमारी की उपस्थिति इस यात्रा को और भी खास बनाती है.

Advertisements