अयोध्या: राजकीय इंटर कॉलेज के पास स्थित विद्युत उपकेंद्र से कौशलपुरी स्विच यार्ड को जाने वाली 33 केवी लाइन में गुरुवार रात अचानक ब्रेकडाउन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. चारों फीडरों के बंद होने के कारण करीब 15 हजार उपभोक्ता शुक्रवार देर शाम तक बिजली और पानी के संकट से जूझते रहे.
गुरुवार रात करीब तीन बजे लाइन में फॉल्ट आने के कारण कौशलपुरी के सभी फीडरों से जुड़ी बिजली आपूर्ति बंद हो गई.यह फॉल्ट राजकीय इंटर कॉलेज से लेकर कौशलपुरी तक तीन किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड लाइन में हुआ, जिससे कौशलपुरी फेज वन, फेज टू, ट्रांसपोर्ट नगर और घोसियाना सहित आसपास के क्षेत्रों की बिजली पूरी तरह बाधित हो गई.
परेशान उपभोक्ता, बंद पड़े इनवर्टर
बिजली आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र के घरों में लगे इनवर्टर तक जवाब देने लगे। पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया. उपभोक्ताओं ने जब बिजली विभाग के अवर अभियंता और उपकेंद्र के फोन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की, तो किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. क्षेत्रीय व्हाट्सएप ग्रुप पर सिर्फ दो बार अपडेट दिया गया, जिसके बाद कोई सूचना नहीं दी गई.
युद्धस्तर पर फॉल्ट सुधारने का दावा
बिजली विभाग ने बताया कि, नाका इलाके के पास अंडरग्राउंड केबल खराब हो गई है. इसे दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. हालांकि, शुक्रवार दोपहर चार बजे तक भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. विभाग का कहना है कि 33 केवी लाइन में फॉल्ट की पहचान कर ली गई है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.
बिजली आपूर्ति में देरी और लचर जवाबदेही से उपभोक्ता नाराज
बिजली आपूर्ति बहाल न होने और विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं में नाराजगी है, लोगों ने विभाग पर असुविधा के समय में भी जवाबदेही न निभाने का आरोप लगाया, वहीं, विभाग ने तकनीकी समस्या का हवाला देते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.