अयोध्या : जिले के कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज स्थित मुरावन टोला में सुहागरात के दौरान दूल्हा-दुल्हन की मौत का मामला नया मोड़ ले चुका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दूल्हे प्रदीप ने पहले अपनी नवविवाहित पत्नी शिवानी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी. इस चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया खुलासा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुल्हन के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, और उसके बिस्तर पर टूटी हुई चूड़ियां मिली हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दूल्हे ने यह खौफनाक कदम उठाया.
मोबाइल मैसेज से जुड़ा राज़
पुलिस के पास फिलहाल गवाह के रूप में केवल दूल्हे प्रदीप का मोबाइल है, जिससे उसके एक दोस्त को संदेश भेजा गया था. हालांकि, दुल्हन के पास कोई मोबाइल नहीं था, जिससे यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी. पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं.
24 घंटे भी नहीं चला वैवाहिक जीवन
सात मार्च को प्रदीप और शिवानी ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए थे, लेकिन शादी के महज 24 घंटे के भीतर ही दोनों की मौत हो गई. इस घटना से परिवार और इलाके में मातम छा गया.
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
शादी समारोह की खुशियों के बीच जब यह दिल दहला देने वाली खबर आई, तो घर में कोहराम मच गया. जो रिश्तेदार और महिलाएं शादी के उत्सव में गीत गा रही थीं, वही अब आंसू बहा रही हैं. सजावट से सजा घर मातम में बदल गया और हर तरफ सन्नाटा पसर गया.
दिल्ली में रहता है दुल्हन का परिवार
जानकारी के मुताबिक, दुल्हन का परिवार काफी समय से दिल्ली में रहता था. वह आठवीं तक पढ़ी थी और करीब एक महीने पहले शादी की तैयारियों के लिए अपने गांव आई थी. परिवार के मुताबिक, शादी खुशी-खुशी हुई थी, लेकिन इस तरह की घटना की उम्मीद किसी को नहीं थी.
मिलनसार था प्रदीप, करता था गोसेवा
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रदीप एक मिलनसार व्यक्ति था और किसी भी तरह का नशा नहीं करता था. उसे गोसेवा का शौक था और पिछले छह वर्षों से उसने एक गाय पाल रखी थी. काम से लौटकर वह सबसे पहले अपनी गाय की देखभाल करता था.
पुलिस कर रही गहराई से जांच
फिलहाल पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शादी के बाद ऐसा क्या हुआ जिससे दूल्हे ने इतना बड़ा कदम उठाया. पुलिस का कहना है कि मोबाइल की जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.