Vayam Bharat

अयोध्या: राम मंदिर परिसर में चली गोली, सुरक्षा में तैनात SSF जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अयोध्या में सशस्त्र सीमा बल (SSF) के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरअसल, SSF के जवान को राम जन्मभूमि परिसर में गोली लग गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला अयोध्या में देर रात का है. अंबेडकर नगर का रहने वाला SSF जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात था. अधिकारियों का कहना है कि देर रात हथियार की मिस हैंडलिंग के चलते किसी तरह अचानक गोली चल गई, जो SSF जवान को लग गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य सुरक्षा कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा घायल था. सुरक्षाकर्मी तुरंत जवान को घायल हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे.

अस्पताल में जवान की हालत नाजुक होने की वजह से डॉक्टरों ने तुरंत ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद जवान को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, डॉक्टर ने शत्रुघ्न विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisements