Vayam Bharat

अयोध्या: रामलला के दर्शन के समय में बदलाव, तीन दिन नहीं जारी होंगे आरती पास

अयोध्या: प्राण-प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव और महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन व्यवस्था में अहम बदलाव किए हैं, 11 जनवरी से 13 जनवरी तक रामलला के आरती पास जारी नहीं किए जाएंगे. इसके साथ ही इन तीन दिनों में दर्शन का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से मंदिर में दर्शन की अवधि पहले चरण में आधे घंटे बढ़ाई जाएगी. प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर समय और बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

डॉ. मिश्र ने जानकारी दी कि 11 जनवरी से 13 जनवरी तक अयोध्या में 5 स्थानों पर विशेष कार्यक्रम और अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद महाकुंभ से आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर में दर्शन का समय एक घंटे तक बढ़ाने की योजना है.

दर्शन की बेहतर व्यवस्था
मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए 7 कतारों की व्यवस्था की गई है, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष वीलचेयर सुविधा उपलब्ध है, साथ ही, 2,000 से अधिक श्रद्धालुओं के लिए अल्प विश्राम और अन्य सुविधाएं पीएफसी में उपलब्ध कराई गई हैं. डॉ. मिश्र ने बताया कि नववर्ष पर देशभर से श्रद्धालु प्रभु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं, दर्शनार्थियों का कहना है कि, वे अपने नए साल की शुरुआत प्रभु रामलला के दर्शन के साथ करना चाहते हैं.

सुविधा और नियमों का पालन करें
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि, वे दर्शन के दौरान मंदिर द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और भीड़ से बचने के लिए तय समय का पालन करें.

 

Advertisements