जून से फिर शुरू होगी अयोध्या-चेन्नई सीधी हवाई सेवा, श्रद्धालुओं और व्यापारियों में खुशी की लहर

अयोध्या: श्रीराम की नगरी अयोध्या से दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई के लिए एक बार फिर सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. लगभग पांच महीने पूर्व बंद हुई इस महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी को फिर से बहाल करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. एयरपोर्ट प्रशासन और विमानन कंपनियों के बीच सभी आवश्यक पत्राचार और औपचारिकताएं सम्पन्न हो चुकी हैं. जून माह से इस सेवा के प्रारंभ होने की पूरी संभावना है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या को देश के विभिन्न प्रमुख शहरों से जोड़ने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. चेन्नई के लिए पूर्व में शुरू की गई सीधी उड़ान तकनीकी कारणों से कुछ माह पूर्व बंद कर दी गई थी, जिससे दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था.

 

 

अब इस सेवा के पुनः शुरू होने की खबर से न सिर्फ श्रद्धालुओं में, बल्कि पर्यटन और व्यापार से जुड़े वर्गों में भी खुशी की लहर है. वर्तमान में अयोध्या एयरपोर्ट से पांच प्रमुख शहरों के लिए नियमित उड़ानें संचालित की जा रही हैं. एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि चेन्नई-अयोध्या मार्ग पर हवाई सेवा बहाल करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विमानन कंपनी की अंतिम स्वीकृति के बाद उड़ान का शेड्यूल और आरंभ तिथि घोषित की जाएगी.

चेन्नई से सीधी उड़ान की बहाली से दक्षिण भारत से अयोध्या की यात्रा और अधिक सुगम होगी, साथ ही स्थानीय व्यापार और पर्यटन को भी नया बल मिलेगा.

Advertisements