अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में अंतिम सांस ली. वे 85 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से ब्रेन स्ट्रोक, मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे.
तीर्थ क्षेत्र ने दी श्रद्धांजलि
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज का साकेतवास हो गया. वे वर्ष 1993 से रामलला की सेवा में थे और मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “रामभक्त सत्येंद्र दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद और आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.”
अयोध्या में शोक की लहर
मुख्य पुजारी के निधन की खबर से अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय सहित मंदिर व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की. आचार्य सत्येंद्र दास जी का अंतिम संस्कार अयोध्या में किया जाएगा, जहां संत समाज और श्रद्धालु उन्हें अंतिम विदाई देंगे.