अयोध्या : सोहावल तहसील के पूर्व उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह पर कनिष्ठ सहायक रहे शिवम के मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई.
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में एक शोकसभा आयोजित कर कर्मचारियों ने दिवंगत सहकर्मी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उत्तर प्रदेशीय मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की बैठक हुई, जिसमें अभिषेक सिंह के कथित अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की गई. बैठक के दौरान कर्मचारियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए 8 सूत्रीय मांगों को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के समक्ष रखा.
मुख्य मांगें:
- तत्कालीन एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह का भी सार्वजनिक रूप से सिर मुड़वाया जाए.
- उनके खिलाफ न्यायिक जांच कराई जाए और निलंबन की संस्तुति की जाए.
- बीकापुर से तत्काल हटाया जाए और राजस्व कर्मचारी विहीन स्थान पर तबादला किया जाए.
- ऐसे मामलों की जांच के लिए एक अधिकारी-कर्मचारी समिति गठित की जाए.
- कर्मचारियों को दी जा रही निलंबन की धमकियों पर कार्रवाई हो.
- कार्यालय में शाम 5 बजे के बाद कार्य न लिया जाए।
- एडीएम प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर रोक लगे.
- प्रभारी अधिकारी (संयुक्त कार्यालय) के चार्ज से हटाया जाए.
प्रदर्शन में अध्यक्ष राज कपूर श्रीवास्तव, महामंत्री अंजनी कुमार, मंडल अध्यक्ष करुणेश प्रताप सिंह, रवींद्र चौधरी, लाल बहादुर सिंह, अंशिका सिंह, उमाशंकर पाल, रन बहादुर सिंह, शीतला प्रसाद वर्मा, विजय कुमार, राजेश वर्मा सहित विभिन्न तहसीलों के कर्मचारी शामिल रहे.
कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.