अयोध्या दीपोत्सव 2025: 28 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, बनेगा नया विश्व कीर्तिमान

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 19 अक्टूबर 2025 को होने वाला नौवां दीपोत्सव इस बार भव्यता और भक्ति का अद्भुत संगम लेकर आ रहा है. प्रशासन ने इस वर्ष 26.11 लाख दीप प्रज्वलन का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए राम की पैड़ी और आसपास के क्षेत्रों में करीब 28 लाख दीप सजाए जाएंगे.

32 हजार वॉलंटियर्स संभालेंगे जिम्मेदारी

इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए 32 हजार वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे। ये दीपों को सजाने, जलाने और व्यवस्था को बनाए रखने की अहम जिम्मेदारी निभाएंगे. दीप प्रज्वलन में सरसों के तेल और पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग किया जाएगा ताकि प्रकृति को कोई क्षति न पहुंचे.

रामायण की झांकियों और सांस्कृतिक झलक

सूचना विभाग की ओर से साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक 11 झांकियां निकाली जाएंगी, जिनमें रामायण के प्रमुख प्रसंगों का जीवंत प्रदर्शन होगा. आधुनिक तकनीक और सजीव प्रस्तुति श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.

लेजर शो, ग्रीन आतिशबाजी और सरयू आरती

दीपोत्सव की शाम न केवल दीपों की रौशनी से जगमगाएगी बल्कि लेजर लाइट शो, ग्रीन आतिशबाजी और भव्य सरयू आरती भी आयोजित होगी. रामलीलाओं का मंचन भी श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव कराएगा. पिछले साल की तरह इस बार भी सामूहिक आरती के जरिए नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है.

सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष व्यवस्था

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने बताया कि सुरक्षा और स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता पर है. सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी, पुलिस बल और मेडिकल टीमें तैनात की जाएंगी। साथ ही, राम की पैड़ी और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर स्थान को आकर्षक बनाया जा रहा है.

दीपोत्सव का गौरवशाली सफर

अयोध्या दीपोत्सव की शुरुआत 2017 में 1.71 लाख दीपों से हुई थी. 2023 में यह संख्या 22.23 लाख और 2024 में 25 लाख दीपों तक पहुंची. अब 2025 में 26.11 लाख दीपों के प्रज्वलन का लक्ष्य रखते हुए अयोध्या एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है.

यह आयोजन न केवल आस्था और श्रद्धा का पर्व है, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाने का गौरवशाली अवसर भी है.

Advertisements
Advertisement