Left Banner
Right Banner

अयोध्या: डीजीपी प्रशांत कुमार ने किए रामलला के दर्शन, रामनवमी मेले की तैयारियों का लिया जायजा

अयोध्या: उत्तर प्रदेश प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार रविवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया, इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया और अधिकारियों से रामनवमी मेले की तैयारियों की जानकारी ली.

डीजीपी ने श्रद्धालुओं के लिए विकसित की जा रही सुविधाओं की प्रगति पर चर्चा की और मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा भी की, उन्होंने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए प्लान की जानकारी ली, जिससे रामनवमी मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

रामनवमी मेले में इस साल 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। राम जन्मोत्सव के दौरान अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है और व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

इस निरीक्षण के दौरान एसएसपी राजकरण नय्यर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

 

Advertisements
Advertisement