अयोध्या : जिला जनपद के रुदौली क्षेत्र के भेलसर इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की घटना ने सनसनी फैला दी. लखीमपुर जिले के कोतवाली मोहम्मदी निवासी खालिद (पुत्र अजीज) पुराने ट्रैक्टर की खरीददारी के लिए भेलसर पहुंचे थे. अपराह्न करीब 3 बजे, बस से उतरने के बाद सड़क किनारे लघुशंका करते समय दो बाइक सवार युवकों ने उनका 4.30 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
खालिद के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करने की कोशिश की और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पूरे इलाके में नाकेबंदी की और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पीड़ित खालिद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.