अयोध्या: श्री राम अस्पताल में शुरू हुई मुफ्त अल्ट्रासाउंड सुविधा, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

अयोध्या: लंबे इंतजार के बाद अयोध्या धाम के एकमात्र चिकित्सालय श्री राम अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा फिर से शुरू हो गई है. अब मरीजों का अल्ट्रासाउंड पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा. यह सेवा सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी.

31 दिसंबर 2024 से यह सुविधा बंद थी, क्योंकि तत्कालीन डॉक्टर के रिटायर होने के बाद अल्ट्रासाउंड जांच के लिए कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं था. सीएमएस के प्रयास से अब कुमारगंज के 100 सैया अस्पताल में तैनात डॉ. गोपाल जी प्रसाद को श्री राम अस्पताल में जोड़ा गया है. वे सप्ताह में दो दिन अल्ट्रासाउंड जांच करेंगे.

 

सेवा बहाल होने पर मरीजों और तीमारदारों में उत्साह है. लोगों का कहना है कि लंबे समय से सुविधा बाधित होने के कारण उन्हें निजी जांच केंद्रों में ज्यादा खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब मुफ्त जांच से आर्थिक बोझ कम होगा और समय भी बचेगा.

 

 

 

Advertisements