अयोध्या : प्रतिष्ठा द्वादशी के तीन दिवसीय आयोजन के लिए राम मंदिर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है. आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों को रंग महल बैरियर स्थित गेट नंबर-2 से प्रवेश दिया जाएगा.वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित वीवीआईपी अतिथियों के लिए गेट नंबर-11 निर्धारित किया गया है. सुरक्षा कारणों से गेट नंबर-3 को जरूरत पड़ने पर ही खोला जाएगा.
आम श्रद्धालुओं के लिए अलग व्यवस्था
साधारण दर्शनार्थी रामजन्मभूमि पथ के माध्यम से मंदिर में प्रवेश करेंगे.रामलला के दर्शन के बाद उन्हें यात्री सुविधा केंद्र के पास स्थित द्वार से अंगद टीला की ओर निकाला जाएगा. श्रद्धालु यहां भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे और पास में बने पंडाल में मुख्यमंत्री का संबोधन, श्रीरामकथा, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे.
विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष योजना
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और सुरक्षा अधिकारियों ने रंग महल बैरियर से प्रवेश देने का निर्णय लिया है.इस मार्ग से राम मंदिर की दूरी मात्र 300 कदम और यज्ञशाला की दूरी 100 कदम है। यहां वैदिक विद्वान पूजा-अनुष्ठान करेंगे.
गेट नंबर-3 जरूरत पड़ने पर खुलेगा
पहले गेट नंबर-3 से विशिष्ट अतिथियों को प्रवेश देने पर विचार हुआ था, लेकिन सहमति नहीं बन पाई.अब इसे सिर्फ विशेष परिस्थितियों में खोलने का निर्णय लिया गया है.
सुरक्षा और व्यवस्था बनी प्राथमिकता
राम मंदिर के आयोजन में सुरक्षा और दर्शनार्थियों की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है.ट्रस्ट और प्रशासन का उद्देश्य है कि आयोजन सुगमता और शांति के साथ संपन्न हो.
मुख्य आयोजन और संबोधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशाल पंडाल में श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे.इसके साथ ही श्रीरामकथा और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर का यह ऐतिहासिक आयोजन भक्तों और विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष अनुभव साबित होगा.