अयोध्या: दिल्ली जाने के बाद अब्दुल रहमान कैसे पहुंचा हरियाणा? परिवार ने बताया निर्दोष

अयोध्या: गुजरात एसटीएफ ने आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में अब्दुल रहमान को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है, उसकी गिरफ्तारी के बाद रामनगरी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, आशंका जताई जा रही है कि, पूछताछ में राम मंदिर को लेकर किसी बड़ी साजिश का खुलासा हो सकता है.

Advertisement

हालांकि, रहमान के परिजन इन आरोपों को गलत ठहरा रहे हैं, उनका कहना है कि, वह निर्दोष है और किसी साजिश का शिकार हो गया है, माता-पिता के अनुसार, एक मार्च को किसी दोस्त के फोन आने के बाद वह घर से दिल्ली के लिए निकला था. टिकट आरक्षित न मिलने पर उसने जनरल टिकट लिया और गांव के खुर्शीद के साथ ट्रेन से रवाना हो गया.

परिजनों का कहना है कि, रहमान दिल्ली से हरियाणा कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, पुलिस भी इस पर कुछ खुलकर नहीं बता रही है.

मरकज से जुड़ाव और कट्टरपंथ की राह

रहमान का पैतृक घर इनायतनगर के मंजनाई गांव में है, जुलाई 2024 में वह दिल्ली में मरकज से जुड़ा और विशाखापट्टनम तक इस्लाम धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए गया, नवंबर में वापस लौटने के बाद भी उसका जमात से संपर्क बना रहा, बताया जा रहा है कि, दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित बंगले वाली मस्जिद में तब्लीगी जमात से जुड़ने के बाद वह कट्टरपंथ की ओर बढ़ने लगा था.

फैजाबाद शहर और आसपास के गांवों में भी उसके जमात से जुड़े लोगों से संपर्क की जानकारी मिली है.

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर, पुलिस की कड़ी निगरानी

रहमान के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उसके पिता अबू बकर मीट की दुकान चलाते हैं और परिवार अंत्योदय राशनकार्ड धारक है, मां आशमीन का कहना है कि, रहमान उनका इकलौता बेटा है और उसकी तीन छोटी बहनें हैं.

गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस ने परिवार की गतिविधियों पर नजर रखी हुई है. रविवार रात पुलिस ने घर की तलाशी ली और उसकी किताबें, बैग व जरूरी कागजात जब्त कर लिए. पिता अबू बकर का मोबाइल भी पुलिस ने ले लिया है.

गुजरात एसटीएफ की जांच जारी

गुजरात एसटीएफ रहमान से पूछताछ कर रही है और उसके संभावित नेटवर्क की जांच में जुटी है, एजेंसियों को शक है कि, राम मंदिर को लेकर कोई गंभीर साजिश रची जा रही थी, जिसमें उसकी संलिप्तता हो सकती है, हालाँकि, अब तक इस मामले में कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है.

Advertisements