अयोध्या: आईजी प्रवीण कुमार की कविता बनी चर्चा का विषय, राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया वीडियो

अयोध्या: राम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ को सुव्यवस्थित करने में अहम भूमिका निभाने वाले आईजी प्रवीण कुमार की कविता इन दिनों सुर्खियों में है, प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पलट प्रवाह में भीड़ प्रबंधन के अपने अनुभवों को उन्होंने कवितात्मक रूप में व्यक्त किया, जिसे राम मंदिर ट्रस्ट ने एक वीडियो के रूप में जारी किया है.

Advertisement

 

2001 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार ने न केवल पुलिस बल को प्रेरित किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि श्रद्धालुओं के साथ सद्व्यवहार किया जाए ताकि वे रामनगरी से सुखद अनुभव लेकर लौटें.

राम मंदिर में 1.26 करोड़ श्रद्धालुओं के दर्शन के दौरान सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में आईजी प्रवीण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वह कमिश्नर गौरव दयाल के साथ लगातार एक महीने से अधिक समय तक अयोध्या में डटे रहे.

आईजी प्रवीण कुमार की यह कविता पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही है, जो खाकी वर्दी की सेवा और समर्पण को दर्शाती है। वीडियो के जारी होने के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

Advertisements