अयोध्या: बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सिंधुतारा गांव में जमीन विवाद को लेकर रिश्तों का कत्ल हो गया. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही 80 वर्षीय पिता की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे वृद्ध शौच के लिए गया था, तभी छोटे बेटे ने अचानक ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली.
मृतक अपने बड़े बेटे के साथ रहता था, जबकि आरोपी छोटा बेटा उनसे अलग रहता था. लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जो आखिरकार खूनी वारदात में बदल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है. गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद मातम छाया हुआ है.