Vayam Bharat

अयोध्या: शीत ऋतु के मद्देनजर नगर आयुक्त ने अयोध्या-गोरखपुर अंडरपास अस्थाई आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

Uttar Pradesh: अयोध्या जनपद में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर प्रशासन ने जरूरतमंदों को राहत देने के लिए कमर कस ली है. नगर आयुक्त संतोश शर्मा ने अयोध्या-गोरखपुर अंडरपास के नीचे बनाए गए अस्थाई आश्रय स्थल का दौरा किया, और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Advertisement

नगर आयुक्त ने आश्रय स्थल पर व्यवस्थाओं की जांच की और वहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं जैसे गद्दे, कंबल, और गर्म पानी के इंतजाम को देखा. उन्होंने आगंतुकों के लिए तैयार की गई पंजिका का भी निरीक्षण किया, जिसमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए.

इसके अलावा, उन्होंने आश्रय स्थल में मौजूद फर्स्ट एड किट की उपलब्धता और जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा सहायता की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को किसी भी कमी को तुरंत दूर करने का निर्देश दिया.

नगर आयुक्त ने यह सुनिश्चित किया कि, कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशानी का सामना न करें . उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रशासन का सहयोग करें.

Advertisements