अयोध्या : शहर की सड़कों पर अवैध पार्किंग आफत बन चुकी है। डबल लेन सड़कों पर दोनों ओर खड़ी गाड़ियां उन्हें सिंगल लेन में तब्दील कर देती हैं. नतीजतन चौक, देवकाली, नाका, सहादतगंज और रिकाबगंज जैसे प्रमुख इलाकों में हमेशा लंबा जाम लगा रहता है.
जिला अस्पताल के गेट के बाहर भी हालत बद से बदतर हैं. यहां लाइन से खड़ी गाड़ियों के कारण इलाज कराने आए मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। गंभीर मरीजों के लिए तो यह देरी जानलेवा साबित हो सकती है.
रिकाबगंज चौराहे से रामपथ जाने वाले मार्ग पर आधी सड़क पर बाइक और कारों की लाइन लगी रही. इससे घंटों यातायात बाधित रहा और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. अलका टावर के सामने स्थिति इतनी खराब रही कि कई लोग वाहनों से टकराते-टकराते बचे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. लोगों ने मांग की है कि शहर में जल्द से जल्द समुचित पार्किंग व्यवस्था की जाए और अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.