अयोध्या: कुमारगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन घरों में चोरी का खुलासा

अयोध्या: थाना कुमारगंज पुलिस ने 21 अगस्त की रात हुई तीन अलग-अलग घरों में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपये के आभूषण, नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है. साथ ही दो अवैध असलहे भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं.

थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने वकील अहमद उर्फ सेनापति और अमित पाल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके दो साथी चांद मोहम्मद और नाजिर हुसैन फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस की मानें तो आरोपियों ने झरियक गांव में घर की दीवार फांदकर तीन घरों से लाखों के आभूषण और नकद चोरी किए थे.

बरामदगी में पुलिस को आभूषणों के साथ 11,300 रुपये नकद मिले हैं. आरोपियों से बरामद मोटरसाइकिल का इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने में किया गया था. गिरफ्तार वकील अहमद उर्फ सेनापति थाना कुमारगंज का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 34 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं अमित पाल भी चार गंभीर मामलों में नामजद है.

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Advertisements
Advertisement