Left Banner
Right Banner

अयोध्या: राम मंदिर रिंग रोड विस्तार में 200 किसानों की भूमि अधिग्रहण, सर्किल रेट में वृद्धि न होने से किसानों में नाराजगी

अयोध्या: राम मंदिर के परिधि में बनने वाली फोर लेन रिंग रोड विस्तारीकरण में सोहावल तहसील के 10 राजस्व गांव और चपेट में आ गए हैं. इनसे जुड़े लगभग 200 किसानों की 18 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर शासनादेश जारी कर दिया गया है. बिना सर्किल रेट बढ़ाए अधिग्रहण की गई इस भूमि को लेकर प्रभावित होने वाले किसानों में हड़कंप मचा है.

बताया जाता है कि पार्किंग, रेस्तरां, पेट्रोल पंप, और अन्य सुविधाओं के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि में जो गांव जद में आ गए हैं. उनमें कटरौली, मंगलसी, जगनपुर, रसूलपुर, भिटौरा, चिर्रा , मूसेपुर, बिछिया मऊ, यदुवंशपुर, सोफिया पारा शामिल है. इनके किसानों में अपनी भूमि के मूल्य को लेकर बेचैनी देखने को मिल रही है. इसे लेकर विशेष भूमि अध्याप्ति विभाग और राजस्व विभाग के कार्यालयों का चक्कर काट रहे किसान शमशाद, जुबेर खान, राम अंजोर, गंगा राम आदि कहते हैं जिम्मेदार अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी भनक पहले से थी.

 

 

इसीलिए सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया शासन से शुरू होने और कवायद पूरी होने के बाद भी जिला प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाने को मंजूरी नहीं दी. अब पुराने रेट से ही फिर किसानों को उनकी भूमि की कीमत मिलेगी. यह किसानों के साथ धोखा है. गजट होने के बावजूद कोई अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है. तहसीलदार सुमित सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण को लेकर गजट होने की जानकारी किसानों से ही मिली है. नया कोई निर्देश अभी नहीं आया है. जो आदेश मिलेगा उसी आधार पर काम किया जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement