Left Banner
Right Banner

अयोध्या: प्यार में असफल प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, छप्पर से फांसी लगाकर दे दी जान

यूपी के अयोध्या में प्यार में असफल प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठाया, शुक्रवार की रात उन्होंने छप्पर की बड़ेर से लटककर जीवनलीला समाप्त कर ली. घरवालों ने देखा तो रोना-पीटना शुरू हो गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए. मौजूद लोगों से बात करके जानकारी जुटाई.

यूपी के अयोध्या में रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्ती चौराहा अंतर्गत ग्राम पिरखौली में प्यार में असफल प्रेमी युगल ने एक छप्पर की बड़ेर से लटक कर जान दे दी है. गांव निवासी दिवाकर और राधा एक दूसरे से प्रेम करते थे. जब उन्हें लगा कि वह समाज की बंदिशों को तोड़कर एक न हो पाएंगे तो एक निर्णय लिया. निर्णय लिया कि साथ जी नहीं सकते लेकिन मर तो सकते हैं. घटनास्थल पर प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू की दी है, इस बीच घटना स्थल पर पहुंचकर एसएसपी राजकरन नैय्यर ने भी जायजा लिया है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गांव निवासी दोनों प्रेमी युगल के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चा है. दोनों मृतक दलित परिवार के है. बीती शुक्रवार को रात दोनों प्रेमी युगल ने गांव निवासी पंचम के छप्पर में पहुंचकर एक साथ फांसी के फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर किया है.

प्रेम-प्रसंग के बारे में जानकारी नहीं थी- परिजन
थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में दोनों के परिवारों से बात की गई है. परिवार के सदस्यों के अनुसार उनके प्रेम-प्रसंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उनका कहना है कि यदि उन्हें पता होता तो इस रिश्ते को लेकर विचार कर सकते थे. युवक और युवती स्वजातीय थे. फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है.

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी रौनाही पंकज सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है.

Advertisements
Advertisement