अयोध्या: कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एसटी हसन पर अब साधु-संतों का गुस्सा फूट पड़ा है। अयोध्या हनुमानगढ़ी के प्रमुख महंत राजू दास ने तीखा बयान देते हुए सपा पर सनातन धर्म के अपमान का ‘ठेका’ लेने का आरोप लगाया है। महंत राजू दास ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि सपा नेता एसटी हसन ने कांवड़ यात्रियों की तुलना आतंकवादियों से करके बेहद दुर्भाग्यपूर्ण काम किया है। लगता है सपा ने बार-बार सनातन का ही अपमान करने की जिम्मेदारी उठा रखी है।
महंत ने कहा कि कांवड़ यात्रा पूरी श्रद्धा और शांति के साथ होती है। इस दौरान सरकार की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन होना चाहिए। रास्ते में मांस-मदिरा की दुकानें बंद रहनी चाहिए और हर दुकानदार को अपनी दुकान पर नाम अंकित करना चाहिए। उन्होंने चेताया कि “हिंदू सेवा सुरक्षा संघ” सरकार से मांग करता है कि इस नियम का सख्ती से पालन कराया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
महंत ने विपक्ष पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या विपक्ष कांवड़ यात्रियों को मीट खिलाना या शराब पिलाना चाहता है? विपक्ष इस मुद्दे पर जो राजनीति कर रहा है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
गौरतलब है कि सपा नेता एसटी हसन ने हाल ही में मुजफ्फरनगर में दुकानदार की पैंट उतरवाकर पहचान जाँचने की घटना पर टिप्पणी करते हुए आतंकवादियों और कांवड़ियों की तुलना कर दी थी। उन्होंने कहा था कि पहलगाम में आतंकियों ने भी पैंट उतरवाई थी, फिर इसमें और उनमें क्या फर्क रहा गया? एसटी हसन के इस बयान ने सियासी घमासान मचा दिया है। अब साधु-संत भी इस मुद्दे पर खुलकर मैदान में उतर आए हैं।