Left Banner
Right Banner

अयोध्या: मनसुख मंडाविया ने किए रामलला के दर्शन, बोले- “अयोध्या भारत की आस्था का केंद्र”

अयोध्या: भारत सरकार के खेल मंत्रालय और युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर अयोध्या पहुंचे. इस पवित्र यात्रा के दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और कई अन्य धार्मिक स्थलों की भी यात्रा की. 

अंतर्राष्ट्रीय वाल्मीकि एयरपोर्ट पर गोंडा विधायक प्रत्येक भूषण सिंह और हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद, मंत्री मंडाविया सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद सरयू नदी में आचमन करने पहुंचे। उन्होंने सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया और वहाँ के महंत संजय दास से भेंट की.

रामलला के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,
“अयोध्या भारतवर्ष की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। आज मैंने अपने परिवार के साथ माँ सरयू की पूजा-अर्चना की और हनुमान जी महाराज के दर्शन किए। राम मंदिर में दर्शन कर मैं अत्यंत पावन महसूस कर रहा हूँ.”

उन्होंने आगे कहा कि “जब कोई अयोध्या आता है, तो भगवान राम के दर्शन करके आत्मिक शांति और आस्था का अनुभव करता है। यहाँ की पावन धरती पर पैर रखकर अलौकिक अनुभूति होती है.”

मंत्री मंडाविया की यह यात्रा धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, उनके आगमन से अयोध्या में भक्ति और श्रद्धा का माहौल और अधिक प्रबल हो गया.

 

Advertisements
Advertisement