अयोध्या मास्टर प्लान 2031: तीन जिलों के 343 गांव शामिल, अयोध्या बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी

अयोध्या : योगी सरकार अयोध्या को वैश्विक मानचित्र पर पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.अयोध्या मास्टर प्लान 2031 के तहत अब विकास की नई रेखाएं खींची जा रही हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण के दायरे में अब गोंडा और बस्ती जनपद के 189 गांवों सहित कुल 343 गांवों को शामिल कर लिया गया है.

Advertisement

इस विस्तारित योजना में कुल 873 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को शामिल किया गया है, जिसमें अयोध्या नगर निगम, नवाबगंज नगर पालिका परिषद, भदरसा नगर पंचायत के साथ-साथ गोंडा के 63, बस्ती के 126 और अयोध्या के 154 गांव शामिल हैं.

दूसरे चरण में हुआ मास्टर प्लान का विस्तार

पहले चरण में ‘अमृत योजना’ के तहत अयोध्या नगर निगम और आस-पास के 65 गांवों को मिलाकर 133 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के लिए जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार किया गया था, जो 11 लाख जनसंख्या को ध्यान में रखकर बनाया गया था.अब दूसरे चरण में 14 लाख अनुमानित जनसंख्या को आधार बनाकर योजना का विस्तार किया गया है.

आपत्तियों व सुझावों के बाद अंतिम मंजूरी की प्रक्रिया शुरू
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि मास्टर प्लान 2031 पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों के निस्तारण के पश्चात इसे राज्य सरकार के समक्ष अंतिम अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.

नवविकसित अयोध्या की दिशा में ऐतिहासिक कदम

यह मास्टर प्लान अयोध्या को न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी के रूप में, बल्कि आधुनिक और सुव्यवस्थित पर्यटन शहर के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है.इसके माध्यम से रोजगार, बुनियादी ढांचे, पर्यावरण और परिवहन व्यवस्था में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisements