अयोध्या: अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर दिया गया ज्ञापन, सर्किट हाउस में अधिकार संगोष्ठी आयोजित

अयोध्या: सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा की ओर से “अधिकार संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

Advertisement

इस अवसर पर कुछ जातियों के प्रतिनिधियों ने स्वयं को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा, आयोग अध्यक्ष रावत ने कहा कि कई जातियां विभिन्न राज्यों में भिन्न वर्गों—कहीं पिछड़ी जाति, कहीं अनुसूचित जाति—में आती हैं, जबकि उनका दावा अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आने का है. वर्तमान में इन जातियों के तीन प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है। आयोग का प्रयास है कि इस भ्रम को दूर कर एकरूपता लाई जाए.

बैजनाथ रावत ने यह भी कहा कि कुछ जातियों के पास शासनादेश भी मौजूद हैं, जिनमें उन्हें अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता देने की बात कही गई है, ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधियों का कहना था कि “कहार” एक पेशा है, न कि जाति, और इसलिए उन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए.

Advertisements