अयोध्या: नाबालिक 12 साल की बालिका से होटल में दुष्कर्म, केस दर्ज

Uttar Pradesh: अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका इलाके में रहने वाली 12 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर एक युवक होटल में ले गया और उससे दुष्कर्म किया, आरोपी के चंगुल से छूटकर बालिका घर पहुंची तो परिजनों को आप बीती सुनाई, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है.

Advertisement

मूलरूप से बस्ती जिले की रहने वाली बालिका की मां ने नगर कोतवाली में दर्ज एफआईआर में बताया कि उनके पति प्राइवेट नौकरी करते हैं, वह लोग नाका क्षेत्र में रहते हैं, बस्ती से बस से आते-जाते उनकी पहचान बस्ती के ही परशुरामपुर निवासी रवि उपाध्याय से हो गई थी, वह बस का परिचालक था और कभी-कभी बस चलाता भी था।मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे आरोपी ने उनकी 12 साल की पुत्री को मोबाइल फोन पर मैसेज करके नाका हनुमानगढ़ी के पास बुलाया और उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया, काफी देर तक उनकी पुत्री वापस नहीं लौटी तो उन लोगों ने खोजबीन शुरू की. इस बीच लगभग 02:30 बजे दोपहर में उनकी पुत्री घर आई और रो-रो कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.

प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है, आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, उसकी तबियत अब सामान्य है.

 

Advertisements