अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का भाजपा पर हमला: बिजली संकट से लेकर संविधान बचाने तक दिया बड़ा बयान

Uttar Pradesh: अयोध्या जनपद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी और संवैधानिक मूल्यों पर संकट जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा.

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “प्रदेश में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है, लेकिन सरकार बिजली देने में नाकाम है। लोग रात-रात भर सो नहीं पा रहे। किसान की धान की बेरन तैयार है, लेकिन बिजली न होने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। भाजपा सरकार किसान विरोधी है.”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को बदलना चाहती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. “हम किसी भी कीमत पर संविधान के किसी भी अंश को बदलने नहीं देंगे.”

इटावा की घटना को बताया दर्दनाक

इटावा में हुई हालिया घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा, “घटना बेहद दर्दनाक है। भाजपा समाज को तोड़ने में विश्वास रखती है। समाज को बांटने की साजिश हो रही है।” उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा समाज को जोड़ने की राजनीति करती रही है और करती रहेगी.

सांसद ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हत्या, बलात्कार, महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर हैं. लेकिन सरकार इन मुद्दों से ध्यान हटाकर समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि”संविधान को बचाने के लिए चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े, समाजवादी पार्टी पीछे नहीं हटेगी. भाजपा की मंशा संविधान बदलने की है, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.”

 

 

Advertisements
Advertisement