अयोध्या: साल 2024 खत्म हो रहा है और 2025 की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए कई लोग धार्मिक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं.अगर आप भी इस नए साल पर अयोध्या जाने का विचार कर रहे हैं तो राम मंदिर के अलावा भी कई धार्मिक और दर्शनीय स्थान हैं, जहां घूमकर आप अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं.
राम मंदिर:
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी.यह मंदिर अब विश्वभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है.11 जनवरी 2025 को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ भी मनाई जाएगी, जिसके लिए बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं.
राम की पैड़ी:
शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक राम की पैड़ी पर घूमने का अलग ही आनंद है.यहां सरयू नदी की अविरल जलधारा और रंग-बिरंगी लाइटें देखने लायक होती हैं.यहां दीपावली के समय दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है.सरयू नदी में स्नान के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिससे भक्तजन आराम से स्नान कर सकते हैं.
गुप्तार घाट:
यहां का प्राकृतिक वातावरण और सरयू नदी का अद्भुत दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.मान्यता है कि भगवान राम ने यहीं पर माता सीता और लक्ष्मणजी के साथ जलसमाधि ली थी. यहां एक भव्य राम मंदिर भी स्थित है.बच्चों के साथ घूमने के लिए यह एक बेहतरीन स्थान है.
सूर्य कुंड:
राम मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित सूर्य कुंड, धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.मान्यता है कि भगवान राम के राज्याभिषेक से पहले सूर्यदेव यहीं ठहरे थे.हर शाम 6 बजे से 8 बजे तक यहां लेजर शो का आयोजन किया जाता है, जो बेहद आकर्षक होता है.
यात्रा की तैयारी:
अगर आप नए साल पर अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो समय से होटल और यात्रा की बुकिंग कर लें.साथ ही, इन प्रमुख स्थलों को अपनी सूची में जरूर शामिल करें। इस धार्मिक यात्रा के साथ आप न केवल भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे, बल्कि यहां की भव्यता और दिव्यता से भावविभोर हो जाएंगे.
इस नए साल पर अयोध्या की यात्रा आपकी आत्मा को सुकून और भक्ति में रमने का अनूठा अवसर देगी.