अयोध्या: महिला दिवस पर वशिष्ठ फाउंडेशन ने महिलाओं को दिखाई ऐतिहासिक फिल्म “छावा”

अयोध्या: महिला दिवस के अवसर पर भारतीय संस्कृति और इतिहास के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वशिष्ठ फाउंडेशन शैक्षिक सामाजिक एवं वेलफेयर ट्रस्ट ने एक विशेष पहल की। शनिवार को महानगर क्षेत्र की लगभग 150 महिलाओं को ऐतिहासिक फिल्म “छावा” दिखाई गई. 

Advertisement

फाउंडेशन की सचिव राजलक्ष्मी तिवारी के नेतृत्व में यह आयोजन अवध मॉल स्थित प्रतिष्ठित सिनेमा हॉल में संपन्न हुआ। “छावा” फिल्म मराठा साम्राज्य के वीर योद्धा संभाजी महाराज के बलिदान और मुगल शासक औरंगजेब की क्रूरता पर आधारित है। फिल्म देखने के बाद महिलाओं ने इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया और फाउंडेशन की सराहना की.

महापौर ने दी महिला दिवस की शुभकामनाएं

कार्यक्रम में अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “नारी शक्ति की तरक्की, शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए।”

अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस अवसर पर पार्षद सुमन यादव, अर्चना श्रीवास्तव, मिथिलेश मिश्रा, गरिमा मौर्य, मनीषा यादव, डॉ. आभा सिंह, चेतना आजाद, सरिता वर्मा, रेखा चौधरी, शकुंतला गौतम, ममता श्रीवास्तव, रीना द्विवेदी, सीमा गौतम, गीता शुक्ला, एकता भटनागर, बिंदु सिंह सहित कई प्रतिष्ठित महिलाएं उपस्थित रहीं.

महिला दिवस पर वशिष्ठ फाउंडेशन की इस अनूठी पहल को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने इसे ऐतिहासिक वीरता और बलिदान से सीख लेने का सुनहरा अवसर बताया.

Advertisements