अयोध्या पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन की वार्षिक बैठक व सम्मान समारोह सम्पन्न, समस्याओं के निराकरण को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन

Uttar Pradesh: अयोध्या पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन की वार्षिक बैठक एवं सम्मान समारोह अरुंधति होटल में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने नवगठित जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजीव पाण्डेय, महामंत्री टी एन तिवारी, मंत्री रवी सिंह, संगठन मंत्री अनिल वर्मा, रावेंद्र प्रताप सिंह सोनू समेत सभी पेट्रोलियम डीलरों का स्वागत किया.

Advertisement1

बैठक में डीलरों ने अपनी समस्याओं को लेकर 5 सूत्रीय ज्ञापन सांसद को सौंपा। ज्ञापन में पेट्रोल पंप मालिकों के कमीशन में वर्षों से वृद्धि न होने, विकास प्राधिकरण द्वारा मानचित्र एवं टैक्स के नाम पर उत्पीड़न, नगर निगम से साफ-सफाई व्यवस्था कराने, जिला पंचायत द्वारा अधिक टैक्स वसूले जाने तथा पेट्रोल पंपों के शौचालयों के सार्वजनिक उपयोग पर रोक लगाने की मांग प्रमुख रही.

सांसद अवधेश प्रसाद ने आश्वस्त किया कि जल्द ही पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर इन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.

कार्यक्रम में जिले के नए पेट्रोल पंप मालिकों ने एशोसिएशन की स्थाई सदस्यता लेकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस दौरान नवगठित जिला कमेटी और नए सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

Advertisements
Advertisement