Uttar Pradesh: अयोध्या को श्रद्धालुओं के लिए और भी आध्यात्मिक और आकर्षक बनाने के लिए एक नई पहल की जा रही है, शहर की मुख्य सड़कों और सरयू नदी के किनारे रामायण की घटनाओं पर आधारित भित्ति चित्र बनाए जा रहे हैं.
परिक्रमा मार्गों, जैसे मशहूर 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, को भी इन भित्ति चित्रों से सजाया जा रहा है. इस पहल की शुरुआत पर्यटन विभाग ने की है, और इसका उद्देश्य तीर्थ नगरी अयोध्या को श्रद्धालुओं के लिए और भी रोचक और यादगार बनाना है. साधु-संतों ने इस कदम का स्वागत किया है, उनका कहना है कि, इन भित्ति चित्रों के माध्यम से श्रद्धालु अयोध्या के इतिहास और उसकी समृद्ध विरासत को करीब से समझ सकेंगे.
पर्यटन विभाग के अनुसार, शहर के छह प्रमुख मंदिरों और पर्यटन केंद्रों को भी भित्ति चित्रों से सजाया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अयोध्या का हर कोना राममय हो जाए. अयोध्या को रामायण के रंगों से सजाने की यह पहल न केवल शहर की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करेगी, बल्कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों के अनुभव को भी नया आयाम देगी.