Uttar Pradesh: अयोध्या में सावन झूला मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
चौक घंटाघर से शुरू हुए इस पैदल मार्च ने फतेहगंज, कसाईबाड़ा, रिकाबगंज जैसे संवेदनशील इलाकों का चक्कर लगाया और वापस चौक पहुंचकर खत्म हुआ. पैदल मार्च के दौरान एसपी सिटी ने स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि सावन मेले में श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
नगर कोतवाल अश्वनी पांडे अपनी टीम के साथ इस मार्च में मौजूद रहे। एसपी सिटी ने कहा कि सावन मेला अयोध्या का एक ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा ही पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
पुलिस के पैदल मार्च से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में राहत की सांस देखी गई. स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने पुलिस की इस मुहिम की सराहना की और सुरक्षा इंतजामों पर संतोष जताया.
सावन में अयोध्या पुलिस अलर्ट मोड में है, भरोसा रखिए, बेफिक्र घूमिए!