अयोध्या-दिव्य धाम में राम: ध्वज दंड स्थापना की तैयारी जोरों पर, अहमदाबाद से पहुंची विशेष टीम

अयोध्या,राम नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है, इसी क्रम में मंदिर के शिखर पर ध्वज दंड की स्थापना की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. अहमदाबाद, गुजरात से विशेष कारीगरों की एक टीम अयोध्या पहुंच चुकी है, जो ध्वज दंड की सफाई, जोड़ने और स्थापना से संबंधित कार्यों में जुटी है.

Advertisement

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, अप्रैल माह में मंदिर पर लगे क्रेन टावर को हटा दिया जाएगा, इससे पहले मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना का कार्य 20 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा. भवन निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक रविवार से शुरू हो रही है, जिसकी अध्यक्षता समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र कर रहे हैं, शनिवार को अयोध्या पहुंचकर उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के बाद निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.

बैठक के दौरान 14 अप्रैल, बैसाख कृष्ण तृतीया के अवसर पर ध्वज दंड पूजन की योजना बनाई गई है। मंदिर परिसर के शिखर, परकोटे के छह मंदिरों और सप्त मंडपम के मंदिरों पर ध्वज दंड लगाने की प्रक्रिया चल रही है। निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने बताया कि शिखर पर आमलक और कलश स्थापना का कार्य ही शेष है, जिसे तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा.

तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने बताया कि सभी ध्वज दंडों का सामूहिक पूजन किया जाएगा और फिर निर्माण कार्य की प्रगति के अनुसार उन्हें स्थापित किया जाएगा.

राम मंदिर निर्माण की यह ऐतिहासिक प्रक्रिया न केवल देशवासियों के लिए भावनात्मक क्षण है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और आस्था का एक भव्य प्रतीक भी बन रहा है.

Advertisements