अयोध्या राम मंदिर: दर्शनार्थियों के लिए बड़ी खबर, ट्रस्ट ने बदला आरती का समय

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रतिदिन बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने एक अहम निर्णय लिया है. अब रामलला की श्रृंगार आरती सुबह 5 बजे होगी, जिसके साथ ही मंदिर के पट भी खुल जाएंगे. इस बदलाव से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा, जिससे उन्हें अधिक सुगमता से भगवान श्रीराम के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा.

Advertisement

आरती और दर्शन का नया समय

ट्रस्ट के अनुसार, मंगला आरती सुबह 4 बजे होगी, जबकि श्रृंगार आरती सुबह 5 बजे. इसके बाद ही बिड़ला धर्मशाला के सामने स्थित रामजन्मभूमि पथ से श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू हो जाएगा. मंगला आरती में शामिल होने वाले पासधारक भक्त अब श्रृंगार आरती में भी भाग ले सकते हैं.

 

 

दर्शन का सुव्यवस्थित क्रम

ट्रस्ट के अनुसार, भोग आरती दोपहर 12 बजे होगी, लेकिन इस दौरान भी भक्त दर्शन कर सकते हैं. संध्या आरती शाम 7 बजे होगी, जिसके दौरान मंदिर के पट 15 मिनट के लिए बंद रहेंगे. वहीं, शयन आरती रात 10 बजे होगी, जिसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे.

श्रद्धालुओं के लिए सुविधा

ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि अग्रिम आदेश तक मंगला और श्रृंगार आरती के समय में यह बदलाव लागू रहेगा. यदि कोई पासधारक भक्त किसी कारणवश मंगला आरती में शामिल नहीं हो पाता है, तो वह श्रृंगार आरती में भाग ले सकता है.

 

भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

श्रृंगार आरती मंदिर के प्रमुख अनुष्ठानों में से एक है, जिसमें भगवान श्रीराम को श्रृंगार कर भक्तों के दर्शन के लिए प्रस्तुत किया जाता है.  इस बदलाव से श्रद्धालुओं को अधिक समय मिलेगा और दर्शन की प्रक्रिया अधिक सुगम होगी.

अयोध्या आने वाले सभी भक्तों के लिए यह सूचना अत्यंत महत्वपूर्ण है. यदि आप दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो इस नवीन समय सारणी के अनुसार अपनी यात्रा को व्यवस्थित करें और श्रीरामलला के दिव्य दर्शन का लाभ उठाएं.

 

 

Advertisements