अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था नए सिरे से तैयार, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अयोध्या: राम मंदिर समेत श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को नए सिरे से मजबूत बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर प्रशासनिक अमले के साथ परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान तेज बारिश से हुए जलभराव की स्थिति भी देखी गई और सुरक्षा व्यवस्था पर अधिकारियों ने एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे से फीडबैक लिया.

अधिकारियों ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. जानकारी के मुताबिक, तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय और मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव तीन सितम्बर को अयोध्या आएंगे, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.

 

तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि सुरक्षा एक संवेदनशील मुद्दा है और इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा. उन्होंने बताया कि भविष्य में जब सभी मंदिरों में दर्शन-पूजन की अनुमति होगी तो परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ेगी. ऐसे में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और दर्शन प्रणाली में बदलाव आवश्यक होगा.

डॉ. मिश्र के अनुसार, दर्शनार्थियों के लिए पास व्यवस्था, प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का निर्धारण और दो-दो घंटे के स्लॉट में सभी प्रमुख स्थलों का दर्शन कराने की योजना पर विचार चल रहा है. श्रद्धालुओं की वापसी सुनिश्चित करने के लिए भी अलग व्यवस्था बनाई जाएगी.

Advertisements
Advertisement