अयोध्या: आज से नियमित हुई रामकोट परिक्रमा, श्रद्धालुओं को मिलेंगे प्रमुख देवस्थानों के दर्शन

अयोध्या :श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अगुवाई में गुरुवार प्रातः 5:30 बजे से रामकोट परिक्रमा का नियमित शुभारम्भ कर दिया गया.परिक्रमा मार्ग मुख्य दर्शन पथ से शुरू होकर टेढ़ी बाजार, रामजन्मभूमि के पीछे से गोकुल भवन पार्किंग, अशर्फी भवन, सब्जी मंडी होते हुए राम पथ तक पहुंचता है। इसके बाद यह मार्ग हनुमानगढ़ी के सामने से होकर वापस मुख्य प्रवेश द्वार पर पूर्ण होता है.

इस परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं को श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन समेत कई प्रमुख देवस्थानों के दर्शन का लाभ मिलेगा.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि अब यह परिक्रमा प्रतिदिन नियमित रूप से होगी.शुभारम्भ अवसर पर हनुमानगढ़ी के संत रमेश दास महाराज, पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, वरिष्ठ प्रचारक नरेंद्र, सोमशंकर, राहुल सिंह, नितिन, शिवानंद पुरानिक मठ समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

 

 

Advertisements
Advertisement