“धमाकों से दहली अयोध्या! नौ मिनट में ‘सर्जिकल’ रेस्क्यू, ब्लैक आउट से मचा हड़कंप!”

अयोध्या में शाम तब हड़कंप मच गया जब अचानक सायरन बजा, बिजली गुल हो गई और आसमान में गूंजने लगे धमाके! लेकिन घबराइए मत, ये कोई असली हमला नहीं था…बल्कि दुश्मन देश के हवाई हमले से निपटने की एक जबरदस्त तैयारी थी — नाम है मॉकड्रिल!

Advertisement1

“शहर के 6 बड़े लोकेशन्स पर अचानक हुए धमाकों ने माहौल को बना दिया रीयल वॉर ज़ोन! शाम 7 बजकर 5 मिनट पर जैसे ही एडीएम सिटी ने कंट्रोल रूम को दी एयर स्ट्राइक की चेतावनी, 2 मिनट के अंदर सायरन बजा और शहर अंधेरे में डूब गया.

7:09 PM – धमाकों की शुरुआत
7:10 PM – रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
7:11 PM – “हमला” समाप्त
7:16 PM – घायलों को अस्पताल भेजा गया
7:18 PM – मिशन कंप्लीट!

“एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस—सभी ने सिर्फ 13 मिनट में पूरा किया रेस्क्यू ऑपरेशन। ये मॉकड्रिल राम मंदिर परिसर से लेकर एयरपोर्ट तक हुई, ताकि हर हालात से निपटने को रहे हर हाथ तैयार.”

 

ब्लैक आउट से लगा कुछ बड़ा हो गया है…लेकिन बाद में पता चला ये मॉकड्रिल थी.पुलिस ने बढ़िया इंतज़ाम किए थे.

DM निखिल टीकाराम फुंडे:
“यह अभ्यास जनता को हवाई हमले की स्थिति में जागरूक करने के लिए किया गया। ताकि किसी भी आपदा में हम रहें तैयार।”असली जंग न सही, लेकिन तैयारियों का ये ट्रेलर बता रहा है कि अयोध्या अब किसी भी आपात स्थिति में घबराने वाला नहीं! रहिए अलर्ट, रहिए सुरक्षित.”

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement