अयोध्या : रामनगरी के प्रतिष्ठित दिगंबर अखाड़ा में साधु अखिलेश्वर दास का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना गुरुवार सुबह की है, जब उनका शव कमरे में पाया गया. दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर पुलिस ने शव बरामद किया.
सिर से बह रहा था खून
पुलिस के अनुसार, साधु का शव बिस्तर के नीचे पड़ा था और सिर से खून बह रहा था. घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. साधु अखिलेश्वर दास तीन दशकों से दिगंबर अखाड़ा में रह रहे थे. वे मंदिर आंदोलन के महानायक साकेतवासी रामचंद्र दास परमहंस के शिष्य थे.
वजन और गिरावट से मौत की आशंका
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने जानकारी दी कि साधु का वजन करीब डेढ़ क्विंटल था. प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई गई है कि उठते समय उनका संतुलन बिगड़ा और गिरने से सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई. हालांकि, वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा.
कोई शिकायत नहीं हुई दर्ज
मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. साधु की मौत ने रामनगरी में शोक और रहस्य का माहौल पैदा कर दिया है. फोरेंसिक और पुलिस की जांच जारी है।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है.