अयोध्या: राम मंदिर आंदोलन की प्रमुख चेहरा रहीं साध्वी ऋतंभरा ने ‘सनातन बोर्ड’ के गठन की वकालत की है, उन्होंने कहा कि, वक्फ बोर्ड द्वारा जमीनों को हड़पने की साजिश की जा रही है, जिसे हर हाल में विफल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ कई षड्यंत्र रचे गए, लेकिन अभिमंत्रित मंत्रों की शक्ति से वे विफल हो गए.
साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि, धर्म के कार्यों में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने अयोध्या, काशी और मथुरा के धार्मिक स्थलों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “हमने नारा दिया था – अयोध्या, मथुरा, काशी विश्वनाथ, तीनों लेंगे एक साथ. अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है, और काशी-मथुरा को लेकर कानूनी लड़ाई जारी है.”
उन्होंने महाकुंभ को लेकर हो रही राजनीतिक बयानबाजी पर भी प्रतिक्रिया दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, “गिद्धों को सिर्फ लाशें दिखती हैं. महाकुंभ में जातियों की दीवारें ध्वस्त हो गईं और पूरा भारत एकात्मता के भाव में नजर आया.”
साध्वी ने हिंदी भाषा और हिंदू संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि, “हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान हमेशा सिरमौर रहेगा. भारत अब जाग चुका है और जातियों व पार्टियों की राजनीति हमें नहीं बांट पाएगी.”