Vayam Bharat

अयोध्या: समाजवादी मजदूर सभा की बैठक संपन्न, 2027 चुनावों को लेकर रणनीति तैयार

Uttar Pradesh: अयोध्या जनपद में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की जिला कमेटी की बैठक आज पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कैलाश कोरी ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने किया.

Advertisement

बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पारसनाथ यादव रहे. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ कोरी ने संगठनात्मक रिपोर्ट पेश की. प्रदेश सचिव और अवध जोन प्रभारी अखिलेश चतुर्वेदी ने बैठक में बताया कि, समाजवादी पार्टी की आगामी 2027 की सरकार बनाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में एक करोड़ श्रमिकों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 5 लाख श्रमिक संगठन से जुड़ चुके हैं, और शेष के लिए अभियान जारी है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बंद किए गए पोर्टल के खिलाफ फरवरी माह में विशाल जन आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए जिला कमेटी अयोध्या ने आंदोलन को धार देने की प्रतिबद्धता जाहिर की. समाजवादी मजदूर सभा जल्द ही चित्रकूट, वाराणसी, मथुरा और आगरा में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करेगी.

बैठक में यह भी संकल्प लिया गया कि 2027 के चुनाव में जनविरोधी भाजपा सरकार को हटाने के लिए मजदूर और किसान पूरी तरह लामबंद हो चुके हैं, समाजवादी पार्टी 2027 में सरकार बनाकर प्रदेश को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

 

Advertisements