अयोध्या: सावन माह में रामनगरी अयोध्या में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ पर इस बार आसमान से भी नजर रहेगी। कांवड़ यात्रा और अयोध्याधाम मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए पहली बार अत्याधुनिक टी-थर्ड ड्रोन कैमरा तैनात किया गया है.
यह ड्रोन ऊंचाई पर स्थिर रहकर बड़े इलाके की साफ तस्वीरें सीधे कंट्रोल रूम तक पहुंचाएगा। इससे पहले इसका इस्तेमाल महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में किया जा चुका है.
सुरक्षा पुख्ता रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रमुख तिथियों पर ट्रैफिक डायवर्जन की योजना भी बनाई जा रही है। शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने अयोध्याधाम क्षेत्र का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। नागेश्वरनाथ, राम की पैड़ी, मणि पर्वत जैसे प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की गई.
जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने भी मेला व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि श्रद्धालु निर्भीक होकर आएं, सरयू में स्नान करें, नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करें और रामलला-हनुमानगढ़ी के दर्शन कर सुरक्षित घर लौटें.
इधर एडीजी पीएसी डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार ने भी अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि में दर्शन किए। उन्होंने पीएसी जवानों की ड्यूटी, सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखी। एडीजी ने कहा कि सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए जवानों को लगातार ट्रेनिंग और मॉनिटरिंग दी जा रही है.
संदेश साफ है, इस बार सावन में रामनगरी अभेद्य किले में तब्दील होगी और श्रद्धालु बेफिक्र होकर शिवभक्ति में डूब सकेंगे!