अयोध्या : तहसील जाते समय उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह का वाहन सोमवार को सोहावल चौराहे पर अतिक्रमण के कारण जाम में फंस गया. इस समस्या से आम नागरिकों की परेशानी को समझते हुए उन्होंने मौके पर ही रौनाही पुलिस को बुलाकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया.
ठेला-खोमचे वालों पर गिरी गाज
लगभग एक घंटे चले इस अभियान में सबसे अधिक असर ठेला-खोमचे वालों और रेडी-पटरी के दुकानदारों पर पड़ा. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से कई दुकानदारों को अपनी दुकानें और सामान समेटकर भागना पड़ा. इसके अलावा, अपनी दुकान के सामने ठेले लगवाने वाले दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी दी गई. उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे अपनी दुकान के सामने कोई ठेला या रेडी लगाने न दें, अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गलत पार्किंग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
अभियान के दौरान गलत दिशा में खड़े दोपहिया और चौपहिया वाहनों का चालान किया गया. बैटरी रिक्शा और टेंपो चालकों को निर्देश दिया गया कि वे फ्लाईओवर के अंतिम छोर पर ही सवारियां उतारें और चढ़ाएं. किसी भी तरह की अव्यवस्था पर चालान की कार्रवाई होगी.
स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
अतिक्रमण हटने के बाद स्थानीय वाहन चालकों और राहगीरों ने राहत महसूस की. एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं. जब खुद इस परेशानी का सामना करना पड़ा, तो तत्काल कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाया गया, तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.