Left Banner
Right Banner

अयोध्या: शनि मंदिर में तोड़फोड़, घंटा और त्रिशूल गायब, श्रद्धालु आक्रोशित

अयोध्या : रामनगरी में चोर बेखोफ हो गए है. नगर कोतवाली क्षेत्र के वजीरगंज क्षत्रिय बोर्डिंग के पास स्थित शनिधाम मंदिर से 14 किलो के पीतल के घंटे की चोरी हो गए. इसके साथ ही, मंदिर के चबुतरे की टाइल्स को भी अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गई.

स्थानीय लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई। उन्होंने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी अश्वनी पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लगता है कि किसी नशेड़ी ने घटना को अंजाम दिया है, और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. यह शनिधाम मंदिर 25 सालों से अधिक पुराना है और लोगों की आस्था का केंद्र है.

 

 

Advertisements
Advertisement